Truecaller से अपना नाम कैसे हटाऐ / How to Remove your name from Truecaller in Hindi





किसी अनजाने नंबर से आपको काॅल आए तो वो नंबर किसका है ये बताने वाले बहुत से उपाय मौजूद है ऐसा ही एक उपाय है True Caller App पर इससे निजता की एक समस्या भी पैदा होती है कि कोई भी आपका नंबर लेकर आपका नाम जान सकता है खासकर परिवार में महिलाओं के नंबर ।

 अगर आप चाहतें है कि इस एप्प में आपके नंबर से आपका नाम दिखाई ना दे तो आप ये आसानी से कर सकतें हैं । 
आपको बस इतना करना है कि 



http://www.truecaller.com/unlist 

इस वेब पते पर जाएं और अपना वो नंबर जिसे आप हटाना चाहतें है उसें भरकर (जैसे  +919xxxxxxxxx )

नीचे एक सिक्योरिटी कोड भरकर 

Unlist  बटन पर क्लिक कर दें । ( उपर चित्र देखें )

बस अगलें कुछ मिनट से लेकर 24 घंटो में आपका नाम  से गायब हो जायेगा ।

Post ko Share jarur karein.

Comments

Popular posts from this blog

8 foods you should avoid during early pregnancy to prevent miscarriage

How to get 1500+ followers on Facebook in single day

How to use the new 'reply' feature in WhatsApp.