How to recover deleted photos in mobile (No root) in Hindi 2017

Hello Friends, इस Post में मैं आपको बताऊंगा कि कैसे हम Delete Ho Chuki Photos Ko Vapas La Sakte Hain Vo Bhi bina Apne Phone Ko Root Kiye Aur Bina Computer के जी हा दोस्तो बिना Computer के भी आप Delete हुई Images को Recover कर सकते हैं इसके लिए आपको बस हमारे द्वारा बताए गए सारे स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
आप सभी तो ये जानते ही होंगे कि अगर हमारी अच्छी Pictures हमसे गलती से भी Delete हो जाये तो कितना दुख होता है और ऐसे में हम बस यही सोचते रहते हैं कि कास किसी तरह वो इमेज मुझे दुबारा मिल जाये लेकिन आप सोचते होंगे कि ऐसा पॉसिबल नहीं है। Delete हुई Photos को हम वापस कैसे ला सकते हैं लेकिन ये सिर्फ आपकी गलत्फह्मी है क्यूँकि आज कल की टेक्नोलॉजी बहुत ही Advance हो गयी है और इस की वजह से आज ये भी पॉसिबल हो गया है और इसी के बारे में मैं आपको बताने जा रहा हूँ। ये आर्टिकल आपके बहुत काम आ सकता है इसलिये इसे ध्यान से पढे।
Deleted Photos Ko Recover Kaise Kare.
Delete हुई Images को वापस लेने के लिये नीचे दिये सारे स्टेप्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करे।
1. सबसे पहले Disk Digger Photo Recovery नाम की एक Application है उसे डाउनलोड करके अपने Phone मे Install कर लीजिये। आप चाहे तो इसे नीचे दी link से भी डाउनलोड कर सकते हैं। Download DiskDigger  ये एक बहुत ही बढ़िया Application hai इसकी Play Store में 4.4 की Rating है जिससे साफ पता चलता है कि ये कोई Fake Application नहीं है क्यूँकि Fake Application की इतनी अच्छी Rating नही हो सकती।
2. Disk Digger Photo Recovery Application को install करने के बाद उसे Open कर लीजिये।
Disk Digger App को खोलने के बाद आपको एक option मिलेगा Start Basic Photo Scan इस option पर click कर दीजिये।
3. Start Basic Photo Scan पर click करने के बाद आपके सामने एक पॉप अप खुलेगा जिसमे आपको Allow पर click कर देना है। Allow पर click करते ही आपके सामने वो सारी Photos Show होंगी जो आपके फोन मे मोजूद है और वो Photos भी Show होंगी जिन्हे आप पहले Delete कर चुके हैं। या फिर आपके फोन की Storage के Hidden Folders मे छुपी हुई है। यानी कि यहां आपके फोन की सारी Photos दिखाई देंगी। जिनके बारे सायद आपको पता भी ना हो।
4. अब उस Photo पर click करना है जिसे जिसे आप Recover करना चाहते हैं आप एक साथ कितनी भी Photos को चूस कर सकते हैं।
5. Photos को चूस कर लेने के बाद ऊपर दिये गये Recover बटन पर click कर दीजिये।
6. Recover बटन पर click करने के बाद आपके सामने तीन ऑप्शन show होंगे जिनमे से आपको Second option “Save The File To The Costume” के Option पर click करना है।
7. अब आपको जिस Folder मे इन Photos को डालना है उस Folder को सिलेक्ट करना होगा अगर आपको Folders Select करने में कोई प्रॉब्लम हो रही हो तो नीचे बताये गये स्टेप्स फॉलो करे।
1. सबसे पहले ऊपर Left मे दिये हुये तीन लाइन पर click करे।2. अब यहां आपको एक internal Storage का एक option दिखाई दे रहा होगा उस पर click कर दे।3. Internal storage के option पर click करने के बाद उस folder पर click करे जिसमे आपको वो Images डालनी है।4. Folder पर click करते ही वो open हो जायेगा। open होने के बाद नीचे की ओर Right साइड में एक Select का बटन होगा उस पर क्लिक कर दीजिये।
8. Select पर click करते ही आप Disk Digger की Application मे वापस पहुच जाओगे और आपके सामने एक पॉप अप खुलेगा जहाँ आपको “No Thanks” पर click करना होगा।
मुबारकबाद आपने अपनी Delete हुयी Photos को Recover कर लिया है अब आप अपने File Manager या Gallery मे जा के उन Images को देख सकते हैं।
अगर आपको How To Recover Deleted Images (Without Root And Computer) की ये Post पसंद आई हो तो इसे शेयर करना मत भूलना। धन्यवाद 

Comments

Popular posts from this blog

8 foods you should avoid during early pregnancy to prevent miscarriage

How to get 1500+ followers on Facebook in single day

How to use the new 'reply' feature in WhatsApp.